नौसेना प्रमुख ने वर्चुअल रिएलिटी सेंटर का किया उद्घाटन

Friday, Apr 12, 2019 - 11:38 PM (IST)

नई दिल्ली: नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा ने शुक्रवार को यहां एक नए और अत्याधुनिक वर्चुअल रिएलिटी सेंटर (वीआरसी) का उद्घाटन किया, जो नौसेना की स्वदेशी युद्धपोत डिजाइन क्षमता में बड़ा इजाफा करेगा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। 

नौसेना ने एक बयान में कहा कि नेवल डिजाइन निदेशालय (सरफेस शिप ग्रुप) में वीआरसी भारत सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ के तहत युद्धपोत निर्माण के लिए आत्मनिर्भरता बढ़ाने को प्रेरणा भी प्रदान करता है। बयान में कहा गया है कि बहुविषयक दल ने 19 युद्धपोतों का डिजाइन सफलतापूर्वक तैयार किया है जिसके आधार पर अब तक 90 से अधिक प्लैटफॉर्म बनाए जा चुके हैं।     

Pardeep

Advertising