सीमा विवाद के बीच अजित डोभाल जाएंगे चीन, बॉर्डर मुद्दे पर हो सकती है बात

punjabkesari.in Friday, Jul 14, 2017 - 11:31 AM (IST)

नई दिल्ली: भारत-चीन के बीच सिक्किम सीमा के लेकर चल रहे विवाद के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल 26-27 जुलाई को बीजिंग जा सकते हैं। डोभाल वहां ब्रिक्स देशों के एनएसए की होने वाली बैठक में हिस्सा लेंगे। सूत्रों के मुताबिक इस दौरान वे चीनी स्टेट काउंसलर यांग जिची के साथ भी मुलाकात कर सकते हैं। एक अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक सीमा विवाद पर भारत चीन के साथ कूटनीतिक तरीके से हल निकालने की कोशिश कर रहा है।

बता दें इससे पहले जर्मनी के हेम्बर्ग में दो दिवसीय शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच मुलाकात हुई थी। हालांकि चीन ने इस मुलाकात को आधिकारिक नहीं माना था। दूसरी ओर भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी खुल कर इस मुलाकात पर कोई बयान नहीं दिया था, बस इतना कहा था कि जिनपिंग और मोदी की मुलाकात की तस्वीर के क्या मायने हैं, खुद ही सोच लें। बता दें कि चीन मुद्दे पर जवाब देने के लिए सुषमा स्वराज ने गृहमंत्री राजनाथ के घर सर्वदलीय बैठक बुलाई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News