NRC विवाद: असम पहुंचे टीएमसी के 6 सांसद और 2 विधायक को पुलिस ने हिरासत में लिया

punjabkesari.in Friday, Aug 03, 2018 - 12:41 AM (IST)

नई दिल्ली: नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन्स (एनआरसी) पर उठा थमने का नाम नहीं ले रहा है। एनआरसी रिपोर्ट के विरोध में आज तृणमूल कांग्रेस के 6 सांसद और 2 विधायक असम पहुंचे हैं। इन सभी को राज्य के सिलचर हवाई अड्डे से पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इतना ही नहीं प्रतिनिधी मंडल ने पुलिस पर धक्कामुक्की करने का आरोप लगाया है। हिरासत में लिए जाने के बाद तृणमूल नेताओं का कहना है कि वे एयरपोर्ट छोड़कर नहीं जाएंगे। टीएमसी के नेताओं का आरोप है कि उन्‍हें शांतिपूर्ण प्रदर्शन करना चाहते थे लेकिन उन्‍हें जबरन हिरासत में ले लिया गया। कहा जा रहा है कि इन नेताओं को अगली उड़ान से वापस भेजा जा सकता है। 

PunjabKesari

टीएमसी के दो नेताओं ने छोड़ दी पार्टी
इससे पहले असम में टीएमसी के दो नेताओं ने बगावत करते हुए पार्टी छोड़ दी है। मीडिया से बातचीत के दौरान टीएमसी छोडऩे वाले नेता दिगंत सैकिया और प्रदीप पचोनी ने कहा कि ममता बनर्जी बिना किसी जानकारी के एनआरसी की निंदा कर रही है। उन्हें एनआरसी की वास्तविक सच्चाई पता नहीं है। दिगंत सैकिया ने कहा कि ममता बनर्जी जो कह रही हैं उसका असम की जमीनी सच्चाई के साथ कुछ लेना देना नहीं है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News