दिल्ली में कहर बनकर टूटा कोरोना: श्मशान घाटों में दाह संस्कार के लिए घंटों का इंतजार, कब्रगाह में नहीं बची जगह

punjabkesari.in Wednesday, Nov 25, 2020 - 04:01 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली में कोविड-19 के 6,224 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 10.14 प्रतिशत दर्ज की गई, जबकि बीमारी से 109 और लोगों की मृत्यु होने से राष्ट्रीय राजधानी में इस महामारी में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 8,621 हो गई। कोरोना महामारी के चलते राजधानी दिल्ली में हालत ऐसी हो गई है कि दफनाने को 2 गज जमीन भी कम पड़ रही है। कोविड-19 से बढ़ती मौतों की संख्या के चलते राष्ट्रीय राजधानी में आईटीओ के पास सबसे बड़ी कब्रगाह में अब जगह ही नहीं बची है। दिल्ली के श्मशान घाटों की हालत ऐसी है कि चिताओं को जलाने के लिए तीन से चार घंटों तक का इंतजार करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी सामान्य मौतों के शवों को जलाने में आ रही है। परिजनों को घंटों बाहर खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है। वहीं कुछ ऐसा ही हाल कब्रिस्तान में भी है। यहां भी शवों को दफनाने के लिए अब जगह तक नहीं बची है।

PunjabKesari

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी नवीनतम बुलेटिन के अनुसार, सोमवार को की गईं 24,602 आरटी-पीसीआर जांच समेत 61,381 जांच के बाद ये मामले सामने आए। राष्ट्रीय राजधानी में 11 नवंबर को एक दिन में अब तक के सर्वाधिक 8,593 नए मामले आए थे। मंगलवार को 109 और लोगों की मौत हुई, जबकि सोमवार को 121 लोगों की मौत हुई थी। 
PunjabKesari
पिछले 13 दिनों में यह सातवीं बार है जब दैनिक मौतों की संख्या 100 का आंकड़ा पार कर गई है। महामारी से गत 18 नवंबर को अब तक सर्वाधिक 131 लोगों की मौत हुई थी। मंगलवार को उपचाराधीन मरीजों की संख्या 38,501 रही, जो सोमवार को 37,329 थी। बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 5,40,541 हो गई है, जिनमें से 4,93,419 लोग ठीक हो चुके हैं। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News