पश्चिम बंगाल चुनाव: CM ममता का भाजपा पर हमला, कहा- घायल शेरनी ज्यादा खतरनाक होती है

punjabkesari.in Thursday, Mar 18, 2021 - 02:24 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा पर एक फिर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि चुनावों के दौरान भाजपा नेता नकदी से भरा बैग लेकर आते हैं और मतदाताओं को पैसा देते हैं लेकिन जब कोई परेशानी आती है तब वे कहीं नजर नहीं आते। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार एनपीआर लागू करने की आड़ में मतदाताओं के नाम हटाएगी लेकिन बंगाल में ऐसा होने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने अपने जुझारू पन को दिखाते हुए कहा कि घायल शेरनी ज्यादा खतरनाक होती है।

बंगाल: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष नहीं लड़ेंगे चुनाव, बोले- मैं सिर्फ प्रचार करूंगा

PunjabKesari

भाजपा मेरी आवाज को नहीं दबा सकती
ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि नंदीग्राम में उन पर हमले की साजिश रचने वाली भाजपा राज्य में विधानसभा चुनावों से पहले उन्हें घर के अंदर रहने को मजबूर करना चाहती थी। बनर्जी ने कहा कि पहले माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) उन पर शारीरिक हमला किया करती थी और अब भाजपा भी वही कर रही है। उन्होंने कहा, वे (भाजपा) मुझे घर के अंदर रखना चाहते थे ताकि मैं चुनाव के दौरान बाहर न जा सकूं। उन्होंने मेरा पैर घायल कर दिया। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों को वोट देने का आग्रह करते हुए कहा, वे मेरी आवाज को नहीं दबा सकते, हम भाजपा को हरा देंगे।

PunjabKesari

कुछ देशद्रोही जो पैसे से प्यार करते हैं भाजपा में शामिल हो गए
उन्होंने कहा, हमारे उम्मीदवारों के लिए आप जो वोट डालेंगे, वह मेरे लिए होगा। बनर्जी ने दावा किया कि भाजपा ने 2019 में झारग्राम लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की थी, लेकिन पार्टी के सांसद ने इस क्षेत्र के लिए कुछ नहीं किया है। उन्होंने पिछले वर्षों में उनकी सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं का उल्लेख किया। बनर्जी ने कहा, मेरे पैर में हाल ही में चोट लगी है, इससे पहले मेरे सिर में फ्रैक्चर हो गया था, मेरे हाथ टूटे थे, मेरे पेट का एक ऑपरेशन हुआ था ... पूरे जीवन मुझ पर हमले होते रहे हैं। तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ने कहा कि उनकी पार्टी के कुछ देशद्रोही जो पैसे से प्यार करते हैं भाजपा में शामिल हो गए। उन्होंने कहा, च्च्अगर आप मुझे चाहते हैं तो तृणमूल को वोट दें। अगर मेरे उम्मीदवार जीतते हैं तो मैं सरकार बना सकती हूं, अन्यथा मैं ऐसा नहीं कर पाऊंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News