ममता बनर्जी पर हमला करते हुए मर्यादा भूले BJP नेता दिलीप घोष, सरेआम दे डाली गाली

punjabkesari.in Friday, Dec 04, 2020 - 01:23 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल में मई 2021 में विधानसभा चुनाव होना है, ऐसे में भारतीय जनता पार्टी लगातार ममता सरकार पर आक्रामक रूख अपना रही है। इसी कड़ी में आज बंगाल भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष दिलीप घोष ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए बेहद ही आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि जय श्री राम बोलने से ममता दीदी को काफी दिक्कत होती है? दिलीप घोष ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आखिर उनके खून में ऐसा क्या है कि वो जय श्री राम नहीं बोल सकती हैं। राम के देश में ही ऐसा व्यवहार क्यों किया जा रहा है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ममता बनर्जी कह रही हैं कि बदला नहीं, बदल दो, लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि जब हम सत्ता में आएंगे तो हमारे कार्यकर्ताओं की मौत का बदला लेंगे।  

PunjabKesari

पहले भी दिया था विवादित बयान
इससे पहले दिलीप घोष ने विवादित बयान देते हुए कहा कि था मैं ममता दीदी के लोग जो शरारत करते हैं उनसे कहना चाहता हूं कि वह 6 महीने में खुद को ठीक कर लें, नहीं तो उनके हाथ, पैर, पसलियां और सिर तोड़ दिए जाएंगे। घोष ने कहा कि आपको घर जाने से पहले आपको अस्पताल जाना होगा। दिलीप घोष ने कहा कि अगर उनकी शरारत बढ़ती है तो उन्हें श्मशान भेज दिया जाएगा। 

PunjabKesari

एक करोड़ परिवारों तक पहुंचकर ममता बनर्जी की नाकामियां बताएगी भाजपा
आपको बतां दे कि भाजपा पश्चिम पश्चिम बंगाल में एक करोड़ से अधिक परिवारों तक पहुंचकर ममता बनर्जी नीत राज्य सरकार की कथित नाकामियों के बारे में बताएगी। पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस सरकार के द्वारे सरकार कार्यक्रम के जवाब में यह अभियान चलाने का फैसला किया है। यह अभियान पांच दिसंबर से शुरू होगा। घोष ने दावा किया कि ममता बनर्जी की सरकार द्वारे सरकार (घर-घर सरकार) को सफल बनाने के लिये सरकारी अधिकारियों और पार्टी कार्यकर्ताओं का इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने कहा, हम आर नोए अन्याय (अब और अन्याय नहीं) नाम से अभियान शुरू करेगें और तृणमूल कांग्रेस के शासनकाल में अन्याय का सामना कर रहे लोगों से उनके घर जाकर मिलेंगे। घोष ने कहा कि यह कार्यक्रम का दूसरा चरण होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News