ADR की रिपोर्ट- पश्चिम बंगाल चुनाव के दूसरे चरण में किस्मत आजमा रहे 25% उम्मीदवार दागी

punjabkesari.in Thursday, Mar 25, 2021 - 11:07 AM (IST)

नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में अपनी किस्मत आजमा रहे 171 में से 25 प्रतिशत उम्मीदवारों ने बताया है कि उनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। चुनाव अधिकार समूह एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉम्र्स (एडीआर) ने यह जानकारी दी। पश्चिम बंगाल में कुल आठ चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे। बंगाल में 27 मार्च को पहले चरण का मतदान होगा और 29 अप्रैल को आठवें और आखिरी चरण का मतदान होगा।

बंगाल-असम में आज थमेगा पहले चरण का चुनाव प्रचार: शाह, योगी और मिथुन संभालेंगे कमान

PunjabKesari

दो उम्मीदवार हैं डिप्लोमाधारक
एडीआर ने कहा कि उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता की बात की जाए तो 63 (37 प्रतिशत) प्रत्याशियों ने बताया है कि उन्होंने कक्षा पांच से 12वीं तक की पढ़ाई की है, जबकि 101 (59 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता स्नातक या उससे अधिक बताई है। दो उम्मीदवार डिप्लोमाधारक हैं, चार प्रत्याशी साक्षर हैं और एक उम्मीदवार निरक्षर है। वेस्ट बंगाल इलेक्शन वाच और एडीआर ने इन 171 उम्मीदवारों के हलफनामों का विश्लेषण कर यह जानकारी दी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News