रजनीकांत का बड़ा फैसला, राजनीति को कहा हमेशा के लिए अलविदा, अपनी पार्टी को किया खत्म

punjabkesari.in Monday, Jul 12, 2021 - 02:23 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दक्षिण फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत ने पॉलिटिक्स में एंट्री को लेकर बड़ा फैसला लिया है। अभिनेता रजनीकांत ने सोमवार को रजनी मक्कल मंदरा (आरएमएम) को भंग करते हुए कहा कि भविष्य में उनकी राजनीति में प्रवेश करने की कोई योजना नहीं है। आज यहां मैरिज हॉल में आरएमएम के सदस्यों की हुई बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया।

PunjabKesari

रजनीकांत ने यहां जारी एक बयान में कहा कि आरएमएम बिना किसी के संबद्धता के अब रजनीकांत फैंस वेलफेयर मंदराम मौजूदा पदाधिकारियों के साथ लोगों की सेवा में कार्यरत रहेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि वह राजनीति में प्रवेश नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि अब जब उनके राजनीति में आने का उद्देश्य फलीभूत नहीं हुआ और भविष्य में उनके राजनीति में प्रवेश की कोई योजना नहीं है। वह आरएमएम भंग कर रहे है और इसके सदस्य रजनी फैन्स वेलफेयर मंदरम के रूप में लोगों की सेवा करते रहेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News