ऑनलाइन क्लास की जगह टीचर ने शेयर किया पॉर्न फिल्म का लिंक, वजह जान हो जाएंगे हैरान

punjabkesari.in Friday, Jan 07, 2022 - 11:50 AM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान के उदयपुर स्थित सेंटपॉल स्कूल में उस समय हड़कंप मच गया जब ऑनलाइन क्लास की जगह टीचर ने ग्रुप में पॉर्न फिल्म का लिंक शेयर कर दिया । इस मामलें में स्कूल ने टीचर को नोटिस भेजा है। 

दरअसल पूरा मामला सरदारपुरा स्थित सेंट पॉल स्कूल की ऑनलाइन 10वीं की क्लास चल रही थी। इस दौरान सुबह 8:30 बजे रोजाना की तरह स्कूल ऐप पर टीचर्स लिंक डाल रहे थे। इस दौरान शिक्षक ने इस में क्लास के लिंक की जगह शिक्षक ने पॉर्न फिल्म का लिंक शेयर कर ग्रुप में डाल दिया। सर्वर डाउन होने से लिंक करीब एक घंटे तक वहीं अटका रहा और इस समय में कई बच्चों ने वहा लिंक ओपन कर लिया बात धीरे-धीरे स्कूल प्रशासन पर पहुंच गई। बच्चों ने भी टीचर के डाले लिंक को खोलकर चेक किया तो वो पॉर्न मूवी का यूआरएल था। कई बच्चों ने अपने परिवार को जानकारी दी। इसके बाद पेरेन्ट्स ने स्कूल प्रबंधन और टीचर को फोन कर बताया। 

लगातार पेरेन्ट्स स्कूल के प्रिंसिपल और टीचर को इस करतूत के लिए फटकार लगाते रहे। स्कूल टीचर भी परिजनों से मानवीय भूल बताकर बार-बार सबसे माफी मांगता रहा। फिलहाल मामले की बढ़ती गंभीरता को देखते हुए स्कूल के मैनेजमेंट ने एक कमेटी गठित की है जो इस बात की जांच करेगी कि टीचर ने जानबूझकर ऐसा किया था या गलती से वह लिंक स्टूडेंट्स के पास चला गया था। वहीं सोशल मीडिया पर इस घटना के वायरल होने के बाद यूजर्स टीचर की जमकर क्लास लगा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Related News