पुलवामा के जख्म: बिखरे पड़े थे जांबाजों के शव, खून से सनी थी सड़क, मंजर देख दहल उठा था देश
punjabkesari.in Tuesday, Oct 26, 2021 - 10:44 AM (IST)

नेशनल डेस्कः साल 2019 में 14 फरवरी जब कई लोग वेलेंटाइन डे (Valentine's Day) पर अपने दोस्तों के साथ इस दिन का जश्न मना रहे थे तभी दोपहर करीब पौने चार बजे पुलवामा में उड़ी से भी बड़ा आतंकी हमला हुआ था। इस खबरसे पूरा देश दहल गया। सभी सन्न रह गए और लोगों के दिल रो पड़े। 14 फरवरी का दिन देशवासी कभी नहीं भूल पाएंगे। कायर आतंकियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवानों के खिलाफ बड़ी साजिश रची जिसमें हमारे 40 से ज्यादा वीर सपूत शहीद हो गए। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज श्रीनगर में शहीद स्मारक जाकर पुलवामा हमले में शहीद हुए सुरक्षाबलों को श्रद्धांजलि अर्पित की। शाह तीन दिन के दौरे पर शुक्रवार को श्रीनगर पहुंचे थे लेकिन अपने दौरे को आगे बढ़ाते हुए वह सोमवार की रात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल सीआरपीएफ के कैंप में रुके और जवानों तथा अधिकारियों के अनुभव और कठिनाइयों के बारे में जानकारी ली ।
क्या हुआ था 14 फरवरी 2019 को
पुलवामा जिले के लीथोपोरा में सीआरपीएफ जवानों से भरी बस से एक विस्फोटक से भरी गाड़ी सीधी जा टकराई और एक जोरदार भीषण धमाका हुआ। आमने-सामने से टक्कर होने पर पहले तो लोगों को समय नहीं आया लेकिन जैसे ही वहां से धमाके का काला धुआं हटा तो सड़क पर हमारे देश के वीर जवानों के शव धरती पर पड़े हुए थे। धमाका इतना तेज था कि सड़क कई दूरी तक खून से सन्नी हुई थी। जवान मोर्चा संभालते उससे पहले ही उससे पहले ही आतंकियों ने सीआरपीएफ की 78 गाड़ियों के काफिले पर ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी। जवानों ने इस गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया और जवाबी कार्रवाई में आतंकी भाग खड़े हुए। धमाका इतना तेज था कि इसकी आवाज श्रीनगर के कुछ इलाकों तक भी सुनी गई। जैसे ही मीडिया में पुलवामा की तस्वीरें आईं पूरा देश दहल गया। हर किसी की जुबान पर एक ही बात थी कि इस हमले बदला लो, आतंकियों को मारो और दुुश्मनों को करारा जवाब दो।
20 साल के लड़के ने किया हमला
पुलवामा हमले को अंजाम देने वाला उसी इलाके का महज 20 साल का एक लड़का था जिसका नाम आदिल अहमद डार था। आदिल पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा हुआ था। हमले से पहले उसने वीडियो भी बनाया था जिसमें उसने कहा था कि वो इसके बाद जन्नत को जाएगा। सोशल मीडिया पर उसका वीडियो काफी वायरल हुआ था।
सेना ने लिया हमले का बदला
पुलवामा हमले के बाद पूरे देश में रोष था, सबी दुश्मनों को करारा सबक सिखाने की मांग कर रहे थे और यह हुआ भी। 26 फरवरी को तड़के भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में स्थित आतंकियों के ठिकानों पर एयरस्ट्राइक कर दिया और किसी को कानों-कान भनक भी नहीं लगी। भारतीय वायुसेना के 12 मिराज 2000 जेट्स ने ऐसी तबाही मचाई की दुश्मन कांप उठे और उनको भागने के लिए भी जगह नहीं मिली।
हालांकि स्पष्ट नहीं है कि एयरस्ट्राइक में कितने आतंकी मारे गए लेकिन विदेशी पत्रकारों ने भारी खामियाजे का दावा किया। पूरे देश में माहौल ही बदल गया। सेना ने इस एयरस्ट्राइक को पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि बताया। पाकिस्तान ने इस हमले में ज्यादा नुकसान से इमकार किया लेकिन पूरी दुनिया जानती है कि उसके कितनी क्षति पहुंची।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
‘रबर स्टाम्प राष्ट्रपति’ नहीं बनने और भारत के बहुलवादी चरित्र की रक्षा का संकल्प लें मुर्मू : सिन्हा
