दिल्ली पुलिस कमिश्नर पद से रिटायर हुए राकेश अस्थाना, बताया कैसा रहा कार्यकाल

punjabkesari.in Monday, Aug 01, 2022 - 12:30 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली पुलिस के निवर्तमान आयुक्त राकेश अस्थाना ने कहा कि वह सेवानिवृत्त जरूर हो गए हैं, लेकिन पुलिस बल और जनता के लिए काम करने की उनकी इच्छा बरकरार है। अस्थाना ने यह भी कहा कि उन्हें अपनी ड्यूटी करते हुए ‘‘एक मिनट के लिए भी सिरदर्द'' महसूस नहीं हुआ। 

उन्होंने अपने विदाई भाषण में कहा, ‘‘हालांकि, मैं आज सेवानिवृत्त हो गया हूं, लेकिन मेरा अब भी मानना है कि दिल्ली पुलिस, लोगों और देश के लिए और कर सकता हूं... मेरे अंदर अब भी काम करने की इच्छा है। लेकिन, पुलिस बल में शामिल होने वाले किसी भी व्यक्ति को एक दिन तो सेवानिवृत्त होना ही पड़ता है।'' अस्थाना ने काम करने की अपनी इच्छा का श्रेय दिल्ली पुलिस से मिली सकारात्मक ऊर्जा को दिया।

 उन्होंने कहा कि एक मिनट भी ऐसा नहीं गुजरा, जब उन्हें ‘सिरदर्द' महसूस हुआ और यह लगा हो कि वह पुलिस बल की नौकरी छोड़ दें। 57 वर्षीय संजय अरोड़ा दिल्ली के पुलिस आयुक्त के रूप में अस्थाना की जगह लेंगे। वह तमिलनाडु कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं, जो भारत-तिब्बल सीमा पुलिस (आईटीबीपी) का नेतृत्व कर चुके हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News