मानसून सत्र से पहले सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, PM मोदी भी रहेंगे मौजूद

punjabkesari.in Wednesday, Jul 14, 2021 - 12:55 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सरकार ने संसद के मानसून सत्र से पहले रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं को इस बैठक के लिए आमंत्रित किया है। 

PunjabKesari

इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी शामिल होने की संभावना है। सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलना सुनिश्चित करने के लिए इस तरह की सर्वदलीय बैठकें सत्र आरंभ होने से पहले बुलाई जाती हैं। मानसून सत्र 19 जुलाई को आरंभ होगा और 13 अगस्त को समाप्त होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Related News