महाराष्ट्र: ठाणे से भिवंडी जाने वाली MSRTC बस में लगी आग, बाल-बाल बचे 65 यात्री

punjabkesari.in Tuesday, Jan 03, 2023 - 10:40 AM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के ठाणे शहर में मंगलवार को एक बस में आग लग गई, उसमें सवार 65 यात्री बाल-बाल बच गए। नगर निकाय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के प्रमुख अविनाश सावंत ने बताया कि हादसा शहर की सीमा से लगे उत्तलेश्वर के पास सुबह करीब आठ बजे हुआ। 

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की बस कम से कम 65 यात्रियों को लेकर ठाणे से पड़ोसी शहर भिवंडी जा रही थी। आग की लपटे देखने के बाद चालक ने तुरंत बस रोकी और यात्रियों को बस से उतरने को कहा। उन्होंने बताया कि बस आंशिक रूप से जल गई है। अधिकारी ने बताया कि स्थानीय दमकलकर्मी और आरडीएमसी का एक दल मौके पर पहुंचा और करीब आधे घंटे में आग पर काबू पाया गया। उन्होंने बताया कि भिवंडी डिपो की इस बस में शायद शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Related News