महाराष्ट्र: गढ़चिरौली जिले में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में पांच नक्सली ढेर

punjabkesari.in Monday, Mar 29, 2021 - 01:29 PM (IST)

नेशनल डेस्क; महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के खोब्रामेन्धा वन क्षेत्र में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। गडचिरौली जिले में सोमवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो महिला नक्सली समेत पांच उग्रवादी मारे गये। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि गडचिरौली जिले के कुरखेदा तहसील के खोब्रामेंधा जंगल क्षेत्र में मुठभेड़ आज सुबह साढ़े सात और आठ बजे के बीच हुई। 

गडचिरौली पुलिस के सी-60 कमांडो उस समय उसी जंगली इलाके में तलाश अभियान चला रहे थे। कमांडों को देखते ही उग्रवादियों ने उनपर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। इसके बाद जब पुलिस की ओर से जवाबी कारर्वाई हुई तो सभी उग्रवादी वहां से भाग खड़े हुए। बाद में तलाश अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने घटनास्थल से पांच शव बरामद किये। इनमें से अब तक किसी की पहचान नहीं की जा सकी है। संजय, संतोष


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News