इस शहर में वैक्सीन लगवाने वालों को मिलेगा टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, लकी ड्रॉ से निकाले जाएंगे नाम

punjabkesari.in Friday, Dec 03, 2021 - 11:06 AM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के हिंगोली नगर परिषद ने लोगों को कोविड-19 टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करने के मकसद से एक योजना शुरू की है, जिसके तहत टीके की खुराक लेने वाले लोगों को एल.ई.डी. टी.वी., फ्रिज और वॉशिंग मशीन जैसे पुरस्कार जीतने का अवसर दिया जाएगा। राज्य में चंद्रपुर नगर इकाई ने भी इस महीने की शुरूआत में लोगों को टीका लगवाने हेतु प्रेरित करने के लिए इसी तरह का कदम उठाया था। 

 हिंगोली जिले में अब तक टीके के पात्र लोगों में से 73 फीसदी ने पहली खुराक ली है। नगर परिषद के प्रमुख अधिकारी डॉक्टर अजय कुरवाडे ने 2 दिसम्बर से 24 दिसम्बर के बीच टीके की खुराक लेने वाले लोगों के लिए 27 दिसम्बर को लकी ड्रॉ आयोजित करने का निर्णय लिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News