डेल्टा प्लस वैरिएंट को लेकर सतर्क हुआ कर्नाटक, पड़ोसी राज्यों से आने वालों की होगी जांच

punjabkesari.in Saturday, Jun 26, 2021 - 02:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने शनिवार को अधिकारियों को महाराष्ट्र, केरल और अन्य पड़ोसी राज्यों में कोरोना वायरस के ‘डेल्टा प्लस' स्वरूप को लेकर सीमावर्ती जिलों में सतकर्ता बरतने के निर्देश दिए है। येदियुरप्पा ने मंत्रियों तथा अधिकारियों के साथ बैठक में कहा, ‘‘राज्य में अभी डेल्टा प्लस के स्वरूप को लेकर की स्थिति नियंत्रण में है और वायरस को लेकर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं।'' 

PunjabKesari

उल्लेखनीय है कि पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में बड़ी संख्या में वायरस के डेल्टा प्लस स्वरूप के संक्रमण की रिपोर्ट है जिसे देखते हुए सीमावर्ती जिलों को अलटर् पर रखने के निर्देश जारी किए गए हैं। इसके साथ ही महाराष्ट्र और केरल से राज्य में सीमावर्ती इलाकों में आने वालों लोगों की कड़ी निगरानी और उनकी कोरोना जांच कराये जाने के भी निर्देश दिए गए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News