भारत ने पाकिस्तान पर बांग्लादेश की PM के बयान को लेकर कहा- उनकी भावना का सम्मान करते हैं

punjabkesari.in Monday, Dec 21, 2020 - 12:05 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत ने गुरुवार को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की हालिया टिप्पणियों का समर्थन किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान को 1971 के मुक्ति संग्राम के दौरान हुए अत्याचारों के लिए माफ नहीं किया जा सकता है। विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव स्मिता पंत ने एक प्रेस वार्ता में हाल में दी गई शेख हसीना की टिप्पणी का समर्थन करते हुए कहा कि भारत प्रधानमंत्री हसीना की भावनाओं का बहुत सम्मान करता है और उन्हें समझता है। 

हसीना ने कहा था कि 1971 के मुक्ति संग्राम के दौरान अत्याचार के लिए पाकिस्तान को माफ नहीं किया जा सकता । बांग्लादेश की प्रधानमंत्री की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर पंत ने कहा, दो लाख से अधिक महिलाओं के साथ बलात्कार किया गया, उन्हें यातनाएं दी गईं। हम प्रधानमंत्री शेख हसीना की भावना को समझते हैं और उनका सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा कि इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि बांग्लादेश मुक्ति संग्राम के खिलाफ राज्य समर्थित अत्याचार किया गया जिसमें 30 लाख लोग मारे गए। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News