कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती... इस 3 फीट के शख्स की कहानी भर देगी आपके अंदर भी जोश

punjabkesari.in Thursday, Nov 25, 2021 - 11:25 AM (IST)

नेशनल डेस्क: हैदराबाद में एक 3 फीट के शख्स ने अपनी अक्षमता को अपनी ताकत बनाते हुए कार चलाना सीखा है। उसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है। शिवलाल (47) कार ड्राइविंग सीखना चाहता था जिसके लिए उसने शहर के कई ड्राइविंग स्कूलों से संपर्क किया लेकिन लगभग 120 ड्राइविंग स्कूलों ने उसे कार ड्राइविंग सिखाने से मना कर दिया। 

कारण स्पष्ट था, शिवलाल काफी छोटा था लेकिन उसने हार नहीं मानी। शिवलाल के एक दोस्त इस्माइल ने उन्हें गाड़ी चलाना सीखने में मदद की। इसके लिए शिवलाल ने कार में कुछ बदलाव किए जिसमें 3 महीने लगे। 6 महीने में उन्होंने कार चलाना सीखा और ड्राइविंग लाइसैंस भी हासिल कर लिया। इसके बाद शिवलाल का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, वल्र्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी शामिल किया गया। उन्हें शिव भूषण पुरस्कार भी दिया जा चुका है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News