मुस्कुराते हुए नदी में कूदकर Suicide करने वाली आयशा केस में पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता

punjabkesari.in Tuesday, Mar 02, 2021 - 02:17 PM (IST)

नेशनल डेस्क: गुजरात के अहमदाबाद जिले में साबरमती नदी में 25 फरवरी को आत्महत्या करने वाली आयशा बानू मकरानी मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने आयशा का पति आरिफ खान को राजस्‍थान के पाली से गिरफ्तार कर लिया गया। इससे पहले पुलिस की एक टीम उसके जालोर स्थित घर पर गई थी लेकिन वह वहां नहीं मिला था। इसके बाद तकनीक की मदद लेकर आरोपी को पाली से पकड़ा गया है। अब उसे मंगलवार को ट्रांजिट रिमांड पर अहमदाबाद लाया जाएगा। 

PunjabKesari

गुजरात के अहमदाबाद में एक महिला ने कथित तौर पर नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने से पहले उसने अपने मोबाइल फोन में एक वीडियो रिकॉर्ड किया जिसके बाद उसके पति पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है। यह जानकारी सोमवार को पुलिस ने दी। एक अधिकारी ने बताया कि घटना 25 फरवरी की है और पुलिस ने महिला की पहचान आयशा खान (23) के तौर पर की है। उन्होंने कहा कि आत्महत्या करने से पहले उसने अपने पति और माता-पिता से भी बात की थी। 

PunjabKesari

महिला के पिता लियाकत अली मकरानी द्वारा साबरमती रिवरफ्रंट (पश्चिम) थाने में दर्ज कराई गई प्राथमिकी के अनुसार आयशा के पति आरिफ बाबूखान उसका मानसिक उत्पीडऩ करता था और उससे कहा, अगर चाहती हो तो मर जाओ और मुझे एक वीडियो भेज दो। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आयशा को यह कहते सुना जा सकता है कि वह किसी दबाव में यह कदम नहीं उठा रही है। पुलिस के मुताबिक, उसने अपने माता-पिता से कहा कि वह अपने जीवन में अपने पति को नहीं चाहती है और जीवन से आजिज आ चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News