केरल में राज्यसभा की तीन सीटों पर चुनाव 30 अप्रैल को होंगे: निर्वाचन आयोग

punjabkesari.in Tuesday, Apr 13, 2021 - 12:30 PM (IST)

नेशनल डेेस्क: निर्वाचन आयोग ने सोमवार को घोषणा की कि केरल में राज्यसभा की तीन सीटों पर चुनाव 30 अप्रैल को होंगे। चुनाव आयोग ने विस्तृत प्रेस नोट जारी कर बताया कि 21 अप्रैल को सेवानिवृत्त हो रहे राज्यसभा के सदस्यों के लिए केरल में द्विवार्षिक चुनाव कराए जाएंगे। इन सीटों से सेवानिवृत्त हो रहे सदस्यों में अब्दुल वहाब (आईयूएमएल), के के रागेश (माकपा) और व्यालार रवि (कांग्रेस) शामिल हैं। 

चुनाव के लिए मंगलवार को जारी की जाएगी अधिसूचना 
चुनाव आयोग ने कहा कि चुनाव के लिए अधिसूचना मंगलवार को जारी की जाएगी और चुनाव 30 अप्रैल को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक होंगे। उसी दिन वोटों की गिनती होगी। राज्यसभा चुनावों में वोटों की गिनती शाम में होती है। हाल में चुनाव आयोग द्वारा इन चुनावों को टालने के कारण इन सीटों की चुनाव प्रक्रिया खबरों में थी। चुनाव आयोग द्वारा नया कार्यक्रम उस दिन घोषित किया गया है जब केरल उच्च न्यायालय ने आयोग को निर्देश दिया कि राज्य से राज्यसभा सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनाव वर्तमान राज्य विधानसभा से कराई जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News