पनामा और पैराडाइज पेपर लीक: 930 कंपनियों ने छिपाए 20,353 करोड़

punjabkesari.in Wednesday, Dec 08, 2021 - 12:02 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सरकार ने कहा कि पनामा एवं पैराडाइस पेपर्स लीक में भारत से जुड़े 930 प्रतिष्ठानों के संदर्भ में 20,353 करोड़ रूपये के बिना खुलासे वाले रिण का पता लगा है। वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने एक प्रश्न के उत्तर में राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पनामा एवं पैराडाइस पेपर्स लीक में अभी तक 153.88 करोड़ रूपये की कर वसूली की जा रही है। 

उन्होंने कहा, ‘‘एक अक्तूबर 2021 तक पनामा एवं पैराडाइस पेपर्स लीक में भारत से जुड़े 930 प्रतिष्ठानों के 20,353 करोड़ रूपये के बिना खुलासे वाले रिण का पता चला है।'' मंत्री ने कहा कि कर विभाग उन लोगों के मामले में समुचित कदम उठाता है जिन्हें आयकर विभाग से संबंधित विभिन्न कानूनों के उल्लंघन से संलिप्त पाया गया है। चौधरी ने कहा कि मीडिया में कुछ ऐसे भारतीय नाम आये जिनका पेंडोरा पेपर्स लीक से कथित संबंध है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News