PNB घोटाले में गवाह बनने के बाद नीरव मोदी की बहन ने ED को सौंपे 17 करोड़ रुपये

punjabkesari.in Thursday, Jul 01, 2021 - 06:44 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी की बहन पूर्वी मोदी ने सरकार को 17.25 करोड़ रुपये की राशि लौटाई है। प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार को बताया कि वादा माफ गवाह बन चुकी पूर्वी मोदी ने लंदन के उसके एक बैंक खाते से 23,16,889.03 डॉलर (17.25 करोड़ रुपये) भारत सरकार के बैंक खाते में भेजे हैं। इस प्रकार नीरव मोदी मामले में 17.25 करोड़ रुपये की वसूली हो गई है। नीरव के खिलाफ पंजाब नेशनल बैंक से दो अरब डॉलर की जालसाजी का आरोप है। 

नीरव मोदी मामले में विशेष पीएमएलए अदालत के समक्ष 24 मई 2018 और 28 फरवरी 2019 को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दायर दो शिकायतों में पूर्वी मोदी और उसके पति मयंक मेहता को भी आरोपी बनाया गया था। दोनों ने विशेष अदालत के समक्ष वादा माफी गवाह बनने के लिए आवेदन दिया था जिसे 04 जनवरी 2021 को जारी आदेश में अदालत ने स्वीकार कर लिया था। 

उन्होंने वादा किया था कि वे पूरी जानकारी जांच एजेंसी से साझा करेंगे। पूर्वी मोदी ने 24 जून को ईडी बताया था कि उसे लंदन में एक खाते की जानकारी मिली है जो उसके भाई नीरव मोदी ने उसके नाम पर खोला था। उसने बताया कि खाते में जमा राशि उसके नहीं हैं। उसने पूरी राशि भारत सरकार के खाते में जमा करा दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News