Aryan Khan Drugs Case: NCB ने दो अधिकारियों को किया निलंबित, आर्यन खान ड्रग्स केस की कर रहे थे जांच

punjabkesari.in Thursday, Apr 14, 2022 - 12:38 PM (IST)

नेशनल डेस्क: स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी)ने अपने दो अधिकारियों को विभागीय जांच के बाद निलंबित कर दिया है। ये अधिकारी बहुचर्चित क्रूज मादक पदार्थ मामले की जांच का हिस्सा थे,लेकिन इन्हें एक अन्य मामले में निलंबित किया गया है। एनसीबी के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। 

उन्होंने कहा कि, अधीक्षक विश्व विजय सिंह और खुफिया अधिकारी आशीष रंजन प्रसाद पर आरोप है कि इन्होंने कथित तौर पर मादक पदार्थ के एक अन्य मामले के आरोपी को जमानत दिलाने में मदद की थी। अधिकारी ने कहा कि दोनों अधिकारियों के खिलाफ आंतरिक जांच की गई और जांच पूरी होने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया। 

उन्होंने स्पष्ट किया कि, ‘‘इस कार्रवाई का क्रूज मादक पदार्थ मामले से कोई लेना-देना नहीं है।'' गौरतलब है कि पिछले वर्ष अक्टूबर में, एनसीबी की मुंबई जोन की एक टीम ने गोवा जाने वाले एक क्रूज जहाज पर छापा मारा था और वहां से मादक पदार्थ जब्त करने का दावा किया था। उक्त मामले में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत कुछ अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News