19 गांवों के लिए जारी हुआ अनोखा फरमान, दाढ़ी वाला दूल्हा आया तो नहीं होगी शादी,  क्लीन शेव को लेकर दिया यह तर्क...

punjabkesari.in Friday, Jun 17, 2022 - 12:19 PM (IST)

नेशनल डेस्क: शादी में फेरे के लिए पहली शर्त है कि दूल्हे की दाढ़ी बढ़ी हुई नहीं होगी। क्लीन शेव होगा तभी शादी होगी। यह नियम पाली जिले में रहने वाले कुमावत समाज के अलावा उन लोगों को भी मानने होंगे जो प्रवासी हैं। समाज अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण टांक ने बताया कि इन 19 गांवों के 20,000 प्रवासी गुजरात, महाराष्ट्र और साऊथ के अलग-अलग शहरों में रहते हैं। यदि कोई भी यहां फंक्शन करता है तो उन्हें भी इन नियमों का पालन करना होगा। 

समाज में नियम का पालन नहीं करने पर जुर्माना देना होगा, जो अभी तय नहीं किया गया है।  इसके साथ ही फैशन के नाम थीम बेस्ड होने वाली हल्दी की रस्म में पीले फूल से लेकर कपड़े और डैकोरेशन पर भी फिजूलखर्ची की तो जुर्माना देना होगा। यह फैसला है कुमावत समाज के 19 खेड़ों (गांवों) का। दरअसल, गुरुवार को पाली शहर में कुमावत समाज की बैठक हुई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News