अरुणाचल से लापता युवक को चीन ने लौटाया, राहुल गांधी ने पूछा- प्रधानमंत्री जी भारत की जमीन कब वापस मिलेगी?

punjabkesari.in Friday, Jan 28, 2022 - 12:00 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अरुणाचल प्रदेश से चीनी सैनिकों द्वारा पकड़े गए भारतीय किशोर मीराम तारौन की वापसी पर खुशी जाहिर करते हुए शुक्रवार को सरकार से सवाल किया कि क्या चीन कब्जे में ली गई जमीन को भी वापस करेगा। कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया है कि चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा किया हुआ है, क्या चीन उसे भी लौटाएगा। 

PunjabKesari

गांधी ने ट्वीट किया, 'मीराम तारौन को चीन ने वापस लौटा दिया है, ये जानकर तसल्ली हुई। जिस भारत भूमि पर चीन ने कब्ज़ा किया है वो कब वापस मिलेगी, प्रधानमंत्री जी।' गौरतलब है कि अरुणाचल प्रदेश के 17 वर्षीय किशोर मीराम का चीनी सैनिकों ने अपहरण कर लिया था जिस पर श्री गांधी ने सरकार से उसकी सुरक्षित वापसी की अपील की थी। यह मामला अरुणाचल प्रदेश से भारतीय जनता पाटर्ी के सांसद ने उठाया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News