'अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट से SP का कनेक्शन', ... अनुराग ठाकुर का अखिलेश पर बड़ा हमला

punjabkesari.in Saturday, Feb 19, 2022 - 05:09 PM (IST)

नेशनल डेस्क;  भाजपा ने शनिवार को सपा को ‘‘अल्पसंख्यक तुष्टिकरण का मित्र'' और ‘‘ असामाजिक'' करार दिया। पार्टी ने आरोप लगाया कि सपा का संबंध वर्ष 2008 में अहमदाबाद धमाके में शामिल आतंकवादियों से है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2008 में अहमदाबाद में हुए सिलसिलेवार धमाकों के मामले में विशेष अदालत ने शुक्रवार को इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) के 38 सदस्यों को मौत की सुनाई। इसी मामले में अदालत ने 11 अन्य को उम्र कैद की सुजा सुनाई। इन धमाकों में 56 लोगों की मौत हुई थी, जबकि करीब 200 अन्य घायल हुए थे। 

भाजपा मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक तस्वीर दिखाई और दावा किया कि अमहदाबाद धमाके के एक दोषी का पिता सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ दिखाई दे रहा है। ठाकुर ने आरोप लगाया कि अहमदाबाद धमाके के गुनाहगारों के साथ सपा के ‘‘संबंध'' हैं। उन्होंने इस मामले पर अखिलेश यादव से जवाब देने की मांग करते हुए कहा, ‘‘भाजपा की हमेशा से आतंकवाद के प्रति बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करने की नीति रही है, जबकि सपा उनके साथ खड़ी रही है, जो आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त हैं। अहमदाबाद सिलसिलेवार धमाकों का सीधा संबंध उत्तर प्रदेश के सपा नेताओं से है।'' 

ठाकुर ने यह दावा उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिये होने वाले मतदान से एक दिन पहले किया है, जिसमें माना जा रहा है कि सपा और भाजपा का सीधा मुकाबला है। अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए ठाकुर ने कहा, ‘‘मुंह में राम और बगल में आतंकवादी। यह समाजवादी पार्टी नहीं ,बल्कि समाजविरोधी पार्टी है। यह अल्पसंख्यक तुष्टिकरण के लिए है।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News