Covid-19 India: 10 दिन में कोरोना ने छीन लीं 30 हजार से ज्यादा जिंदगी, हर घंटे जा रही 150 जान

punjabkesari.in Friday, May 07, 2021 - 03:17 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देशभर में कोरोना महामारी की दूसरी लहर भयानर रूप लेती हुई दिखाई दे रही है। कोरोना की तेज रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि गुरुवार देश में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 4,14,188 नये मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 2,14,91,598 हो गए जबकि देश में 36 लाख से अधिक मरीज अब भी इस बीमारी की चपेट में हैं।

PunjabKesari

बीते 10 दिनों में 36,110 लोग मरे
स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 10 दिन से लगातार कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा 30,000 को पार कर रहा है। 10 दिन में कोरोना से 36,110 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। इन आंकड़ों के मुताबिक देश में हर घंटे कोरोना से डेढ़ सौ मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। भारत में जितनी तेजी से मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है वह एक दिन में किसी भी देश में आए मामलों में सबसे अधिक है। विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के मुताबिक अमेरिका में पिछले 10 दिनों में कोरोना से 34,798 मौतें हुई हैं, जबकि ब्राजील में पिछले 10 दिन में ये आंकड़ा 32,692 रहा है। मैक्सिको और ब्रिटेन में इसी अवधि में सबसे अधिक मौतें क्रमश: 13,897 और 13,266 हुई हैं। 

PunjabKesari

13 राज्‍यों में बीते 24 घंटें में 100 लोगों से अधिक की मौत
भारत में 13 राज्‍य ऐसे हैं, जहां पिछले 24 घंटे के अंदर 100 से अधिक लोगों की मौत रिकॉर्ड की गई है। उत्‍तराखंड के अलावा तमिलनाडु, हरियाणा, राजस्‍थान, पंजाब, उत्तराखंड, झारखंड, गुजरात और पश्चिम बंगाल में कोरोना से पिछले 24 घंटे में 100 से अधिक मौत दर्ज की गई है। उत्‍तर प्रदेश, दिल्‍ली और कर्नाटक में मौत का ये आंकड़ा 300 से अधिक रहा है जबकि छत्‍तीसगढ़ में कोरोन से होने वाली मौत की संख्‍या 200 के पार रही है। 

PunjabKesari

24 घंटे में 3,915 लोगों की मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार को सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 3,915 लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 2,34,083 हो गई है। लगातार बढ़ते मामलों के बीच उपचाराधीन मरीजों की संख्या 36,45,164 हो गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 16.96 प्रतिशत है जबकि देश में कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर घटकर 81.95 प्रतिशत हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की कुल संख्या 1,76,12,351 हो गई है जबकि बीमारी से मरने वालों की दर 1.09 फीसदी दर्ज की गई। देश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या पिछले साल सात अगस्त को 20 लाख को पार कर गई थी। वहीं कोविड-19 मरीजों की संख्या 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के आंकड़े को पार कर गई थी। इसके बाद 28 सितंबर को कोविड-19 के मामले 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख, 19 दिसंबर को एक करोड़ के पार हो गए थे। भारत ने चार मई को गंभीर स्थिति में पहुंचते हुए दो करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। 

PunjabKesari

70 प्रतिशत से अधिक मरीजों की मौत अन्य गंभीर बीमारियों के कारण
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक, छह मई तक 29,86,01,699 नमूनों की जांच की गई है जिनमें से 18,26,490 नमूनों की बृहस्पतिवार को जांच की गई। मौत के नये मामलों में, सर्वाधिक 853 मौत महाराष्ट्र में, उत्तर प्रदेश में 350, दिल्ली में 335, कर्नाटक में 328, छत्तीसगढ़ में 212, तमिलनाडु में 195, हरियाणा में 177, पंजाब में 154, उत्तराखंड में 151, झारखंड में 133, गुजरात में 123, पश्चिम बंगाल में 117 लोगों की मौत हो गई। देश में अबतक हुई कुल 2,34,083 मौत में से 73,515 महाराष्ट्र में, 18,398, दिल्ली में, 17,212 लोगों की कर्नाटक में, 14,974 की तमिलनाडु में, 14,501 उत्तर प्रदेश में, 11,964 लोगों की पश्चिम बंगाल में, 9,979 की पंजाब में, 9,645 लोगों की पंजाब में और 9,950 की छत्तीसगढ़ में मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 70 प्रतिशत से अधिक मरीजों की मौत अन्य गंभीर बीमारियों के कारण हुई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News