covid 19: भारत में रोजाना दी जा रहीं टीके की औसतन 34 लाख से अधिक खुराकें, दुनियाभर में सबसे अधिक

punjabkesari.in Thursday, Apr 08, 2021 - 01:56 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत में प्रतिदिन कोविड-19 रोधी टीके की औसतन 34,30,502 खुराकें दी जा रही हैं, जिसके साथ ही देश रोजाना लगाए जाने वाले टीकों की संख्या के मामले में दुनियाभर में पहले स्थान पर पहुंच गया है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। सुबह सात बजे तक की अनंतिम रिपोर्ट के अनुसार अब तक 13,77,304 सत्रों में कुल 9,01,98,673 टीके लगाए जा चुके हैं। 

PunjabKesari

मंत्रालय के अनुसार इनमें से 89,68,151 स्वास्थ्य कर्मियों और 97,67,538 अग्रिम पंक्ति के कर्मियों को पहली खुराक जबकि 54,18,084 स्वास्थ्यकर्मियों और 44,11,609 अग्रिम पंक्ति के कर्मियों को दूसरी खुराक दी गई है। इसे अलावा 60 वर्ष से अधिक आयु के 3,63,32,851 लाभार्थियों को पहली जबकि 11,39,291 लाभार्थियों को दूसरी खुराक दी गई। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 45 से 60 वर्ष की आयु के 2,36,94,487 लाभार्थियों को पहली जबकि 4,66,662 लाभार्थियों को दूसरी खुराक दी गई। 

PunjabKesari

मंत्रालय ने कहा, एक दिन में कोविड-19 रोधी टीके लगाए जाने के मामले में भारत दुनियाभर में पहले स्थान पर है। देश में रोजाना औसतन 34,30,502 खुराकें दी जा रही हैं। अब तक देश में टीके की जितनी खुराकें दी गई हैं उनमें से 60 प्रतिशत महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और केरल में दी गई हैं। मंत्रालय ने बताया कि 24 घंटे के दौरान लगभग 30 लाख खुराकें दी गई हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News