नए साल का दूसरा तोहफा: कोविशील्ड के बाद कोवैक्सीन को मिली मंजूरी

punjabkesari.in Saturday, Jan 02, 2021 - 07:09 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल भारत को पहली स्वदेशी कोरोना वैक्सीन मिली है। भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को भी मंजूरी मिल गई है। सूत्रों के मुताबिक सीडीएससीओ पैनल ने भारत में भारत बायोटेक के स्वदेशी कोरोना वैक्सीन यानि कोवैक्सिन के आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी देने की सिफारिश की है।

PunjabKesari

फिलहाल, अभी एक्सपर्ट कमेटी की बैठक जारी है। कुछ ही देर में इसकी आधिकारिक घोषणा हो सकती है. इससे पहले कोविशील्ड को मंजूरी के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने खुशी जताई थी। देश में कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल को अनुमति देने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय की बैठक चल रही है। इस बैठक में सीरम इंस्टीट्यूट के वैक्सीन को अंतिम मंजूरी दी गई है।


 इससे पहले सीरम इंस्टीट्यूट की वैक्सीन कोविडशील्ड को मंजूरी मिल गई थी। कोविशील्ड के आपात इस्तेमाल की मंजूरी दे दी गई। इसके लिए ड्रग कंट्रोलर को आपात इस्तेमाल के लिए सिफारिश भेजी गई है। बता दें कि स्वास्थय मंत्री हर्षवर्धन सिंह ने 2 जनवरी से वैक्सीन के ड्राई रन के संकेत दिए थे।
 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Related News