राहुल गांधी का PM मोदी पर हमला, कहा- कोरोना मृतकों की सही संख्या नहीं बता रही सरकार

punjabkesari.in Wednesday, Jun 02, 2021 - 05:26 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना टीके की भारी कमी को लेकर मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा है कि वह कोरोना से मरने वाले लोगों का सही आंकड़ा नहीं दे रही है। गांधी ने ट्वीट किया , ‘‘ भारत सरकार कोरोना से होने वाली मौत के वास्तविक आंकड़े को छुपा रही है।'' इससे पहले उन्होंने टीके की कमी को लेकर सरकार पर निशाना साधा और कहा ‘‘ कोरोना महामारी के खिलाफ सबसे मजबूत सुरक्षा कवच सिर्फ वैक्सीन है। देश के जन-जन तक मुफ़्त टीकाकरण पहुंचाने के लिए आप भी आवाज उठाइए- केंद्र सरकार को जगाए।''  

PunjabKesari

वहीं पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘ आज देश में प्रतिदिन औसतन19 लाख लोगों को वैक्सीन लग पा रही है। केंद्र सरकार की ढुलमुल वैक्सीन नीति ने वैक्सीन वितरण को अधर में लाकर छोड़ दिया है।'' उन्होंने कहा , ‘‘ भारत के लोगों ने आशा की थी कि सबके लिए मुफ्त वैक्सीन की नीति बनेगी लेकिन केंद्र सरकार ने दिया क्या। वैक्सीन केन्द्रों पर ताले, एक देश, वैक्सीन के तीन दाम, अभी तक मात्र 3.4 प्रतिशत जनसंख्या का फुल वैक्सीनेशन, जिम्मेदारी त्याग का भार राज्यों पर डालना, दिशाहीन वैक्सीन नीति।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News