ट्रेन के किराए में बढ़ोतरी को लेकर राहुल ने साधा मोदी सरकार पर हमला

punjabkesari.in Tuesday, Feb 23, 2021 - 11:54 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने इंधनों के साथ ट्रेन के किराए में बढ़ोतरी को लेकर मोदी सरकार पर हमला किया है। राहुल गांधी ने कहा है कि, कोविड- आपदा आपकी, सरकार का अवसर। साथ ही उन्होंने कहा कि, पेट्रोल-डीजल-गैस-ट्रेन किराया। मध्यवर्ग को बुरा फंसाया। लूट ने तोड़ी जुमलों की माया!  इस ट्वीट के साथ राहुल गांधी ने एक खबर की स्क्रीनशॉट साझा की। 

राहुल गांधी ने कृषि कानूनों को लेकर केंद्र पर साधा निशाना
इससे पहले राहुल गांधी कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलनरत किसानों के प्रति एकजुटता प्रकट करने के लिए सोमवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र में एक ट्रैक्टर रैली में शामिल हुए और उन्होंने कहा कि कृषि एकमात्र व्यवसाय है जिसका संबंध भारत माता से है। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वे सरकार को तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए मजबूर करें जिन्हें भाजपा नीत केंद्र सरकार ने लागू किया है। चुनावी राज्य केरल में अपने निर्वाचन क्षेत्र वायनाड के दो दिन के दौरे पर आए गांधी ने मनरेगा को लेकर भी प्रधानमंत्री पर निशाना साधा। गांधी ने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री बनने वाले नरेंद्र मोदी ने मनरेगा का मजाक उड़ाया था, लेकिन उन्हें यह तथ्य स्वीकार करना पड़ा कि पूर्ववर्ती संप्रग सरकार द्वारा लाई गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News