निकिता की हत्या करने वाले आरोपी तौसीफ को सलाखों के पीछे लग रहा है डर, नहीं आ रही रात को नींद

punjabkesari.in Friday, Oct 30, 2020 - 11:23 AM (IST)

नेशनल डेस्क: हरियाणा के फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ शहर में कॉलेज से पेपर देकर बाहर निकली एक छात्रा निकिता तोमर की मुस्लिम समुदाय के एक युवक तौसीफ ने दिन दहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी। आरोपी वारदात के बाद फरार हो गये। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसके बाद पुलिस ने तौसीफ को गिरफ्तार कर लिया। वहीं अब निकिता मर्डर केस में आरोपी तौसिफ ने खुद की हत्या होने के डर से कोर्ट में एक याचिका दायर की है। 

निकिता मर्डर केस में आरोपी तौसिफ के वकील ने कोर्ट में एक याचिका दायर कर कहा कि उसके मुवक्किल पर हमला हो सकता है। इसलिए जेल में भी सुरक्षित बैरक में रखे जाने की जरूरत है। इतना ही नहीं तौसिफ को नीमका जेल के बजाय भौंडसी जेल भेजने की अपील की है।  वकील ने अदालत को बताया कि जेल में भी उनके मुवक्किल पर हमला हो सकता है। इसलिए जेल में भी सुरक्षित बैरक में रखे जाने की जरूरत है। नीमका के बजाय भौंडसी जेल में उसका मुवक्किल ज्यादा सुरक्षित रहेगा। हालांकि, अदालत ने इस याचिका पर कोई आदेश पारित नहीं किया। 

पुलिस ने निकिता के परिवार के सदस्यों को सुरक्षा मुहैया कराई 
आपको बतां दे कि फरीदाबाद पुलिस ने निकिता तोमर हत्याकांड में पीड़ित परिवार के सदस्यों को सुरक्षा मुहैया कराई है। यह जानकारी पुलिस के एक प्रवक्ता ने दी। पुलिस प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को बताया कि छात्रा निकिता के भाई, पिता व मां को अलग-अलग गनमैन दिये गए हैं जो 24 घंटे तीनों की सुरक्षा में तैनात रहेंगे। उन्होंने बताया कि निकिता हत्या मामले में पुलिस 12 दिन के अंदर आरोपपत्र दाखिल करेगी। पुलिस का दावा है कि हत्याकांड से संबंधित सभी साक्ष्य जुटा लिए गए हैं। अब बस आरोपपत्र तैयार करके अदालत में पेश करना बाकी है। प्रवक्ता ने बताया कि निकिता हत्या मामले के एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी अजरुद्दीन को नूंह से बुधवार रात गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि अजरुद्दीन ने इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी तौसीफ को हथियार मुहैया कराए थे। उन्होंने बताया कि निकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी तौसीफ की दो दिन की हिरासत पूरी होने पर एसआईटी ने उसे आज अदालत में पेश किया। उन्होंने बताया कि अदालत ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। उन्होंने बताया कि वहीं बुधवार रात नूंह से गिरफ्तार किए गए आरोपी अजरुद्दीन को भी अदालत में पेश किया गया और उसे भी जेल भेजा गया। उन्होंने बताया कि अजरुद्दीन पर तौसीफ को देसी पिस्तौल उपलब्ध कराने का आरोप है। उन्होंने बताया कि तौसीफ के साथी रेहान की रिमांड कल पूरी होगी और उसे कल अदालत में पेश किया जाएगा। 

क्या है मामला
उल्लेखनीय है कि छात्रा निकिता की बीते सोमवार एक युवक ने हत्या कर दी थी। वहीं बल्लभगढ़ में अग्रवाल कालेज के सामने वूमेंस पावर नामक एक एनजीओ की कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च किया और आरोपियों को सख्त सजा दिये जाने की मांग की। उन्होंने छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के प्रत्येक कालेज में वूमेन सेल का गठन करने तथा महिला पुलिसकर्मी की तैनाती की भी मांग की। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेता निकिता तोमर को इंसाफ दिलाने की मांग लेकर अग्रवाल कॉलेज के बाहर धरने पर बैठ गए। उन्होंने कहा कि कॉलेज में कोई भी घटना होती है, तो उसका जिम्मेदार कालेज प्रशासन होगा। उन्होंने कहा कि कालेज के प्रवेश द्वार पर सीसीटीवी कैमरा लगने चाहिए और कॉलेज के बाहर पीसीआर होनी चाहिए। वहीं, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने एसडीएम जितेंद्र कुमार को ज्ञापन सौंपकर निकिता हत्याकांड के आरोपियों को सख्त सजा दिलाए जाने की मांग की। हालांकि बीती रात पुलिस ने प्रदर्शनकारी छात्रों के टैंट वहां से हटा दिया लेकिन छात्र रातभर धरने पर बैठे रहे। करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू, पूर्व विधायक शारदा राठौर, उमेश ठाकुर सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने आज धरने पर पहुंचकर सरकार व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और निकिता के हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Related News