Coronavirus updates: पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 41322 नए मामले, 485 मरीजों की हुई मौत

punjabkesari.in Saturday, Nov 28, 2020 - 12:02 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत में कोरोना का खतरा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 41,322 नए मामले सामने आए हैं और 485 लोगों की इस वायरस की चपेट में आने से मौत हुई है। इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 93 लाख पार हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक अब तक 87,59,969 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं तथा ठीक होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर बढ़ कर 93.68 फीसदी हो गई।

PunjabKesari

आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण के कुल मामले 93,51,109 हैं जबकि485 और संक्रमितों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,36,200 हो गई। कोरोना वायरस से संक्रमित 4,54,940 लोगों का इलाज चल रहा है। लगातार 18वें दिन उपचाराधीन मामलों की संख्या पांच लाख से कम बनी हुई है। इलाज करवा रहे मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 4.87 फीसदी है। कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की दर 1.46 फीसदी है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान संस्थान (आईसीएमआर) के मुताबिक 27 नवंबर तक 13.82 करोड़ नमूनों की जांच की जा चुकी है जिनमें से 11,57,605 नमूनों की जांच शुक्रवार को की गई।
PunjabKesari

भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी। वहीं, कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख के पार चले गए थे। आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिन 492 लोगों की मौत हुई, उनमें दिल्ली के 91 , महाराष्ट्र के 65, पश्चिम बंगाल के 52, उत्तर प्रदेश के 30, केरल के 27, पंजाब के 26, हरियाणा के 25, छत्तीसगढ़ के 18 और कर्नाटक के 12 लोग थे।  मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में वायरस से अभी तक कुल 1,36,200 लोगों की मौत हुई है। इनमें से महाराष्ट्र के 46,813, कर्नाटक के 11,726, तमिलनाडु के 11,669, दिल्ली के 8,811, पश्चिम बंगाल के 8,224, उत्तर प्रदेश के 7,674, आंध्र प्रदेश के 6,970 , पंजाब के 4,710 और गुजरात के 3,922 लोग थे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि जिन लोगों की मौत हुई, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मामलों में मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।  

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News