राष्ट्रीय रक्षा विवि और फॉरेंसिक विज्ञान विवि विधेयक लोकसभा में पारित

punjabkesari.in Sunday, Sep 20, 2020 - 10:38 PM (IST)

नई दिल्लीः राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय और राष्ट्रीय फॉरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय की स्थापना से संबंधित दो अलग-अलग विधेयक रविवार को लोकसभा में पारित हो गए। ये दोनों विधेयक इसी वर्ष 23 मार्च को सदन में पेश किये गये थे, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण संसद का बजट सत्र समय से पहले समाप्त हो जाने के कारण उस समय पारित नहीं कराए जा सके थे। राष्ट्रीय फॉरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय विधेयक, 2020 को बिना चर्चा के सदन ने ध्वनिमत से पारित कर दिया। 

विधेयक के उद्देश्य एवं कारण संबंधी बयान में बताया गया है कि गुजरात के गांधीनगर स्थित गुजरात फॉरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय और दिल्ली स्थित लोक नायक जयप्रकाश नारायण राष्ट्रीय अपराध एवं फॉरेंसिक विज्ञान संस्थान को राष्ट्रीय महत्त्व का दर्जा दिया जाएगा। 

इससे इन संस्थानों में शिक्षा और सुविधाओं के विकास में भी मदद मिलेगी। राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय विधेयक, 2020 के तहत गुजरात के गाँधीनगर स्थित रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय के रूप में अपग्रेड किया जायेगा। यह एक बहु-विधा विश्वविद्यालय होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News