एक FACEBOOK पोस्ट ने भारत की इस बेटी को दिलाई NASA में स्कॉलरशिप

punjabkesari.in Tuesday, Mar 01, 2016 - 11:33 AM (IST)

कोलकाता:  भारत की बेटी ने एक बार फिर देश का सिर उंचा किया। पश्चिम बंगाल के एक गांव की लड़की को नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन की स्कॉलरशिप मिली है।  12th की सतपर्णा मुखर्जी को गोगार्ड इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए चुना गया है। अगस्त से वह ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में स्पेस साइंस की पढ़ाई करेंगी।

सतपर्णा ने बताया कि मई, 2015 में उसने एक फेसबुक ग्रुप में ब्लैक होल थ्योरी पर कमेंट पोस्ट किए थे। इसमें कई साइंटिस्ट शामिल थे। ग्रुप के एक मेंबर ने नासा की ऑफिशियल साइट का लिंक दिया और वहां मुझे अपने विचार रखने की बात कही। ब्लैक होल थ्योरी को कैसे टाइम मशीन बनाने में इस्तेमाल करें, मेरे इस पेपर को काफी पसंद किया गया है। सतपर्णा ने कहा कि स्कॉलरशिप पाकर मैं बहुत खुश हूं। अब मैं नासा के लंदन सेंटर में बतौर रिसर्चर काम करुंगी।

18 साल की सतपर्णा कोलकाता से 30 किमी दूर स्थित एक छोटे से गांव कामदुनी में रहने वाली मिडिल क्लास फैमिली से हैं। नासा के लिए सिलेक्शन के बाद अब उनकी आगे की पढ़ाई का पूरा खर्च नासा उठाएगा, वह स्पेस साइंस में रिसर्च भी करेंगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News