नाथपा झाकड़ी पावर प्लांट फिर से शुरू, 6 में से 3 टर्बाइन चलाइ गईं

punjabkesari.in Monday, Aug 19, 2019 - 11:08 AM (IST)

नेशनल डेस्कः देश की सबसे बड़ी जलविद्युत परियोजना नाथपा झाकड़ी की 6 में से तीन टर्बाइन शुरू कर दी गई हैं। 1500 मेगावाट की नाथपा झाकड़ी परियोजना में आंशिक रूप से शुरू हुए उत्पादन में 750 मेगावाट उत्पादन हो रहा है। वहीं रामपुर जलविद्युत परियोजना 412 मैगावाट उत्पादन भी शुरू कर दिया गया है। फिलहाल संजय जलविद्युत परियोजना अभी बंद है। सतलुज दरिया में गाद की मात्रा 8000 PPM से घटकर 5000 तक पहुंच गई है। उम्मीद जताई जा रही है कि शाम तक पूरा प्रोजेक्ट शुरू हो सकता है।

 

बता दें कि रविवार को भारी बारिश के चलते सतलुज दरिया में गाद की मात्रा बढ़ने की वजह से जलविद्युत परियोजना नाथपा झाकड़ी में उत्पादन बंद कर दिया गया था। बता दें कि हिमाचल प्रदेश के नाथपा और झाकड़ी के मध्य बनी 1500 मैगावाट की देश की सबसे बड़ी भूमिगत जलविद्युत परियोजना है। इससे दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल में उत्पादन की स्पलाई होती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News