नरोदा गाम मामला: दंगे की सीडी एसआईटी अदालत में दिखाई जाएंगी

punjabkesari.in Monday, Aug 06, 2018 - 08:24 PM (IST)

अहमदाबादः वर्ष 2002 के नरोदा गाम दंगा मामले की सुनवाई कर रही एक विशेष अदालत कुछ आरोपियों की भूमिका के बारे में जानने के लिए बुधवार को दंगों से संबंधित वीडियो देखेगी।वर्तमान में मामले में दलील दे रहे अभियोजन ने अदालत से इन सीडी को देखने का आग्रह किया था।

PunjabKesari

विशेष एसआईटी अदालत के न्यायाधीश एम के दवे ने बचाव पक्ष और पीड़ितों के वकीलों की सहमति के बाद आग्रह को स्वीकार कर लिया। गुजरात में वर्ष 2002 में गोधरा कांड के बाद दंगे भड़क गए थे। अहमदाबाद के नरोदा गाम दंगे में 11 मुस्लिम मारे गए थे। मामले में माया कोडनानी सहित 82 लोग मुकदमे का सामना कर रहे हैं। कोडनानी कभी नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार में मंत्री थीं।

PunjabKesari

नरोदा पाटिया दंगा मामले में कोडनानी को 28 साल कैद की सजा सुनाई गई थी, लेकिन गुजरात उच्च न्यायालय ने इस साल अप्रैल में उन्हें बरी कर दिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News