इन 10 नेताओं की वजह से फेल हो सकता है पीएम मोदी का मिशन 2019

punjabkesari.in Monday, Mar 26, 2018 - 06:51 PM (IST)

नर्इ दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी और भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह की लोकप्रियता भले ही करोड़ों में हो लेकिन उनके मंत्रिमंडल के अधिकतर सदस्य पी.एम. की सलाह के बावजूद सोशल मीडिया पर फिसड्डी नजर आ रहे हैं। हाल ही में मोदी ने  डिनर के दौरान अपने मंत्रियों से अपने पेज पर 3 लाख जेन्यून लाइक्स लाने का टारगेट दिया है।  केंद्रीय कैबिनेट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा 24 कैबिनेट मंत्री, 12 अतिरिक्त प्रभार के मंत्री व 36 राज्यमंत्री हैं। पूरी कैबिनेट में से करीब 40 मंत्री ऐसे हैं, जो प्रधानमंत्री द्वारा तय की गई सोशल मीडिया की कसौटी पर खरे नहीं उतरे हैं। इनमें से कुछ मंत्री तो ऐसे हैं जिनका अकांउट तक वैरीफाइड नहीं है। 
PunjabKesari

इन मंत्रियों के वजह से मोदी को  2019 में हो सकता है नुक्सानः

नाम  LIKES
श्रीपद येस्सो नायक 1503
सुदर्शन भगत  1,960
राज कुमार सिंह 4173
कृष्‍णा राज 4173
रमेश चंदप्पा जिगाजिनगी  5,327
अल्फोन्स कन्ननथनम 9,298
विष्णु देव साई 10,124
एमजे अकबर   10,668
हरदीप सिंह पुरी 15082
शिव प्रताप शुक्ला 15,442

PunjabKesari

एक नजर मोदी सरकार के सोशल मीडिया पर 'हिट' मंत्रियों पर

नाम  LIKES
राजनाथ सिंह 6.8 मिलियन
पीयूष गोयल 5.4 मिलियन
स्मृति ईरानी 5.1 मिलियन
अरुण जेतली 3.1 मिलियन
सुषमा स्वराज 2.9 मिलियन
वी.के. सिंह 1.8 मिलियन
हर्षवर्धन 1.1 मिलियन
नितीन गडकरी 1 मिलियन
धर्मेंद्र प्रधान 9 लाख 91 हजार
अनंत कुमार 7 लाख 81 हजार


PunjabKesari
क्या कहती है डिजीटल सैल की रिपोर्ट
भाजपा के डिजीटल सैल ने पिछले साल 6 पन्ने की एक रिपोर्ट तैयार की थी जिसमें पार्टी के 282 सांसदों की सोशल मीडिया पर मौजूदगी को लेकर रिपोर्ट दी गई थी। इस रिपोर्ट में लिखा गया था कि उत्तर प्रदेश के 71 में से 43 भाजपा सांसद सोशल मीडिया पर सक्रिय नहीं हैं जबकि राजस्थान के 25 में से 10 सांसदों का ट्विटर अकाऊंट भी नहीं है। इस रिपोर्ट के बाद ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खुद सांसदों को सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने का मंत्र दिया था लेकिन इस मंत्र के 14 महीने के बाद ही मोदी की कैबिनेट के कई मंत्रियों का ट्विटर अकाऊंट वैरीफाई नहीं हो पाया है और न ही इन अकाऊंट्स में निरंतर गतिविधियां हो रही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News