पहले डाली FB पर पोस्ट, फिर पति को घर बुलाकर जिंदा जला दिया

punjabkesari.in Tuesday, Jul 04, 2017 - 01:06 PM (IST)

नई दिल्ली: पति-पत्नी का रिश्ता विश्वास पर कायम होता है जिसमें सुख-दुख में एक-दूसरे का साथ निभाने की कसमें खाई जाती है वहीं इंदौर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है जहां पति से नाराज एक इंजीनियर लड़की ने फेसबुक पर खुश रहने का फलसफा डाला और थोड़ी देर मां, बाप के साथ मिलकर अपने पति को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। PunjabKesari
जानकारी मुताबिक नरेंद्र नाम के युवक की शादी 2012 में नागदा निवासी रीना से हुई थी। रीना इंजीनियरिंग की पढाई कर रही थी जबकि नरेंद्र पेशे से वकील था।  उनकी एक 4 साल की बेटी भी है। शादी के बाद से बहू रीना लगातार किसी ना किसी बात को लेकर घर में विवाद करती थी। इसी विवाद के चलते रीना मायके रहने लगी। PunjabKesari
काफी दिनों तक मायके में रहने के बाद उसने नरेंद्र को फोन कर उसे लेने आने को कहा था। इस पर नरेंद्र 25 मई को पत्नी को लेने गया। वहां विवाद होने पर पत्नी रीना ने घरवालों से मिलकर नरेंद्र को जिंदा जला दिया। चीखते हुए वह घर से बाहर रोड पर भागा तो आसपास के लोगों ने आग बुझाकर उसे अस्पताल में दाखिल कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस अब रीना और उसके घरवालों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर तलाश में जुटी हुई है। PunjabKesari


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News