दामाद के साथ चल रहा था सास का चक्कर, पता चलते ही पति ने सिलबट्टे से कुचलकर मार डाला
punjabkesari.in Monday, May 12, 2025 - 11:37 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के उरई शहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। आरोप है कि उसने अपनी पत्नी पर अवैध संबंधों का शक किया और इसी शक के चलते उसने गुस्से में आकर पत्नी की हत्या कर दी। यह घटना सोमवार दोपहर को उरई के राठ रोड स्थित इंदिरानगर इलाके में हुई।
पति ने पत्नी पर अवैध संबंधों का आरोप लगाया
पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पहचान 60 वर्षीय रामप्रकाश वर्मा के रूप में हुई है, जो पेशे से राजमिस्त्री है। रामप्रकाश की बेटी नेहा की शादी श्यामनगर निवासी हेमंत से हुई थी, और शादी के बाद हेमंत अपने ससुराल में ही रहने आया था। रामप्रकाश ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी और उसके दामाद हेमंत के बीच अवैध संबंध थे।
विवाद के बाद पत्नी की हत्या
सोमवार सुबह हेमंत और नेहा घर से बाहर गए थे। इसी दौरान रामप्रकाश और उसकी पत्नी के बीच कहासुनी हो गई। पति ने अपनी पत्नी पर अवैध संबंधों का आरोप लगाया, और यह विवाद इतनी बढ़ गई कि गुस्से में आकर उसने सिल-बट्टा उठाया और अपनी पत्नी को मारा। इससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद रामप्रकाश घटना स्थल से फरार हो गया।
घटना के बाद का घटनाक्रम
कुछ देर बाद, मृत महिला का भतीजा घटनास्थल पर पहुंचा और उसने खून से लथपथ अपनी बुआ का शव देखा। शोर मचाने के बाद महिला को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर, आरोपी रामप्रकाश ने आत्मसमर्पण करने का फैसला लिया और खुद को कोतवाली पुलिस थाने में जाकर सरेंडर कर दिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस की कार्रवाई और जांच
एसपी डॉक्टर दुर्गेश कुमार ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर उसके घर से वारदात में इस्तेमाल किया गया सिल-बट्टा बरामद कर लिया गया है।
इससे पहले अलीगढ़ का भी एक चर्चित मामला
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, हाल ही में उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से भी एक विवादित सास-दामाद का मामला सामने आया था। अलीगढ़ में एक दामाद अपनी शादी के दस दिन पहले अपनी सास के साथ फरार हो गया था, जिसके बाद यह मामला सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। इस घटना के बाद अब उरई में भी इसी तरह का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है।