PM मोदी से कम नहीं मनमोहन, विदेशी दौरों में खर्च किए 386 करोड़

Saturday, Jul 28, 2018 - 01:46 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः विदेश दौरों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अकसर विपक्ष के निशाने पर रहते हैं। हालांकि मोदी सरकार के शुरूआती 4 साल में विदेशी दौरों में आया खर्च UPA-2 के 4 साल में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर हुए खर्च से बहुत ज्यादा नहीं है।



एयर इंडिया को मिले 387 करोड़ रुपए
हालांकि दोनों प्रधानमंत्रियों के द्वारा की गई विदेश यात्रा पर खर्च की तुलना करें तो दोनों ने 4 साल में 31 बार एयर इंडिया की चार्टर्ड फ्लाइट का इस्तेमाल किया। डॉ. मनमोहन सिंह ने 2009 से 2013 के बीच 31 विदेश दौरे किए जिनमें 386.35 करोड़ रुपए का खर्च आया। पीएम मोदी ने भी 4 साल में इतने ही दौरे किए और 387.26 करोड़ रुपए खर्च किए गए। 



अतिरिक्त विदेश दौरे
हालांकि मोदी ने 5 अतिरिक्त विदेशी दौरे भी किए। वह एयरफोर्स के बीबीजे एयरक्राफ्ट से पड़ोसी देशों की यात्रा पर गए जिसका खर्च सरकार को नहीं वहन करना पड़ा।



हर साल रखरखाव पर खर्च होता है 220 करोड़ रुपए
एयर इंडिया को हर साल सरकार से वीवीआईपी विमान का रख-रखाव और हॉटलाइन की सुविधा देने के लिए हर साल 220 करोड़ रुपए मिलते हैं। यह नियम यूपीए के शासनकाल में लागू हुआ था। हालांकि PMO की वेबसाइट पर केवल यात्रा के दौरान हुए खर्च को ही दिखाया जाता है।

विदेश में बिताए इतने दिन
पीएम मोदी 4 साल में 155 दिन विदेश में रहे वहीं डॉ. मनमोहन सिंह ने 131 दिन बिताए थे। मोदी अब तक 182 दिन विदेश में रह चुके हैं। सिंह पूरे यूपीए-2 में 161 दिन देश से बाहर रहे थे।

jyoti choudhary

Advertising