बाइक खरीदने शोरूम पहुंचा युवक, पैसों का थैला खुलते ही फटी रह गई सभी की आंखे

punjabkesari.in Saturday, Oct 14, 2017 - 05:01 PM (IST)

नई दिल्ली: मप्र के रायसेन में हैरान कर देने वाला मामला देखने को मिला जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बचत करने के संदेश से प्रभावित होकर एक परिवार ने बचत के रूप में सिक्कों को जोडऩा शुरू कर दिया। धीरे-धीरे उन्होंने 57 हजार रुपए जोड़ लिए। 

युवक जब रायसेन के एक बाइक शो रूम में चार थैलों में 57 हजार रुपए की चिल्लर लेकर बाइक खरीदने पहुंच तो सभी लोगों की आखें फटी की फटी रह गई। पहले तो शोरूम संचालक ने इतने ज्यादा सिक्के देखकर गाड़ी देने से मना कर दिया, लेकिन युवक की इच्छा को ध्यान में रखकर वाहन विक्रेता ने बैंक प्रबंधन से उक्त सिक्के जमा होने का आश्वासन मिलने पर उसे बाइक उपलब्ध करवा दी। 

युवक की किराना दुकान है। दुकान पर आने वाले सिक्कों को बचत के रूप में उसके परिवार ने जोडऩा शुरू कर दिया था। तीन साल में उसके पास बाइक खरीदने लायक सिक्के एकत्रित हो गए, तो वह उन्हें चार थैलों में भरकर बाइक शो रूम पर पहुंच गया। हालांकि युवक जो सिक्के लेकर आया था, उन सिक्कों को गिनने में शोरूम के कर्मचारियों को तीन घंटे का समय लग गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News