PM मोदी की भतीजी का निधन, G20 से लौटते ही पूछा था हाल

punjabkesari.in Thursday, Sep 08, 2016 - 11:32 AM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आंखे उस समय ज्यादा नम हो गई, जब पता चला कि उनके बड़े भाई प्रहलाद मोदी की बेटी की मौत हो गई है।
 
निकुंज को थी हार्ट की बीमारी
पीएम मोदी के छोटे भाई प्रह्लाद मोदी की बेटी निकुंज को हार्ट की बीमारी थी और वह 41 साल की थीं। अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, पिछले 8-9 सालों से वह बीमार थीं।

गम के साये में है पीएम मोदी का समूचा परिवार
जानकारी मुताबिक जी-20 समिट में हिस्सा लेकर भारत वापस आते ही पीएम ने सबसे पहले भतीजी के स्वास्थ्य के बारे में पूछा था। भतीजी की गंभीर स्थिति की वह लगातार फोन से जानकारी लेते रहे।  निकुंज की मौत के बाद प्रधानमंत्री मोदी का समूचा परिवार गम के साये में डूबा हुआ है और घर पर तांता लगा हुआ है। दरअसल वो अपनी भतीजी से बहुत प्यार करते थे। निकंजबेन को उन्होंने अपनी गोद में खिलाया था,पीएम मोदी के भाई और निंकजबेन मोदी के पिता का बेटी के गम में रो-रोकर बुरा हाल है। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News