भाजपा सांसद ने हाथ से साफ किया स्कूल का गंदा टॉयलेट, वीडियो हुआ वायरल

punjabkesari.in Friday, Feb 16, 2018 - 06:04 PM (IST)

भोपाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के तहत रीवा के सांसद जनार्दन मिश्रा ने अनोखा काम किया है । दरअसल हुआ यूं कि सांसद महोदय अपने संसदीय क्षेत्र में जनसंपर्क करने के लिए निकले । जनसंपर्क के तहत ग्राम पंचायत भुसुड़ी पहुंचे। यहां उन्होंने प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया और निरीक्षण के दौरान सांसद जी ने शौचालय की टॉयलेट सीट को साफ किया । इससे पहले भी जनार्दन मिश्रा स्वच्छता अभियान के तहत सड़कों की सफाई करत रहे हैं । लेकिन ऐसा पहली बार है जब किसी सांसद ने शौचालय की टॉयलेट सीट को साफ किया हो । 

 

— Amit Rajwant (@amitrajwant) February 15, 2018

 वीडियो बनाकर किया पीएम मोदी को टैग
इसके बाद सांसद वीडियो बनाकर अपने ट्विटर एकाउंट पर शेयर किया । इतना ही नहीं उन्होंने वीडियो को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी टैग किया है । यूजर्स ने बताया स्टंट- ट्विटर एकाउंट पर वीडियो अपलोड होते ही रिएक्शन भी आना शुरू हो गए । किसी ने सांसद के इस कार्य को शानदार काम बताया तो किसी ने इसकी आलोचना भी की । एक यूजर्स ने तो यहां तक लिख दिया कि सांसद जी फोटो सूट कराने से कुछ नहीं होगा, हमारे यहां एक तहसील है जवा तिवारियान में एक स्कूल हैं जहां शौचालय तो बहुत सारे हैं लेकिन कोई भी चालू हालत में नहीं है । इसके बाद मिश्रा जी ने शानदार जबाव दिया और कहा कि आप अपने स्कूल की फोटो शूट कर और जगह का नाम भेज दें, आपका काम हो जाएगा । एक यूजर्स लिखता है कि सांसद जी ये क्या ये काम तो आप सफाई कर्मचारी से भी करा सकते थे । खुद शौचालय में जाकर टॉयलेट सीट साफ करना आपका सिर्फ पब्लसिटी स्टंट है ।वीडियो शेयर होने के बाद सांसद के ट्विटर हैंडल पर यूजर्स की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं ।

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News