'शिव की नगरी' काशी से बाेले पीएम मोदी- यहां भाई-भतीजावाद नहीं विकासवाद चल रहा है

punjabkesari.in Thursday, Jul 15, 2021 - 01:11 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी को कई सज्ञैगात दी। उन्हाेंने यहा  1500 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। अपने संबोधन के दौरान पीएम ने कोरोना वायरस की दूसरी लहर से निपटने में उत्तर प्रदेश के प्रयासों की सराहना की।  कोरोना योद्धाओं से आभार से लेकर साफ-सफाई तक पीएम मोदी की संबोधन की मुख्य बातें इस प्रकार:-

 

यूपी में गांवों में हो रहा सुधार: पीएम मोदी 

  • मैं काशी के अपने साथियों का, यहां शासन-प्रशासन से लेकर कोरोना योद्धाओं की संपूर्ण टीम का विशेष रूप से आभारी हूं।
  • आपने दिन-रात जुटकर जिस प्रकार काशी में व्यवस्थाएं खड़ी कीं, वो बहुत बड़ी सेवा है
  • साफ-सफाई और स्वास्थ्य से जुड़ा जो इंफ्रास्ट्रक्चर यूपी में तैयार हो रहा है।
  • आज यूपी में गांवों के स्वास्थ्य केंद्र हों, मेडिकल कॉलेज हों, एम्स हो, मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर में अभूतपूर्व सुधार हो रहा है।
  • अभी यूपी में करीब 550 ऑक्सीजन प्लांट्स बनाने का काम तेजी से चल रहा है।
  • आज बनारस में 14 ऑक्सीजन प्लांट्स यहां लोकार्पण भी किया गया है।


काशी में बन रहा  बड़ा मेडिकल हब: पीएम मोदी

  • काशी नगरी आज पूर्वांचल का बहुत बड़ा मेडिकल हब बन रही है।
  • जिन बीमारियों के इलाज के लिए कभी दिल्ली और मुंबई जाना पड़ता था, उनका इलाज आज काशी में भी उपलब्ध है।
  • काशी के मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर में आज कुछ और कड़ियां जुड़ रही हैं।
  • आज महिलाओं और बच्चों की चिकित्सा से जुड़े नए अस्पताल काशी को मिल रहे हैं। 
  • इसमें से 100 बेड की क्षमता बीएचयू में और 50 बेड जिला अस्पताल में जुड़ रहे हैं।


यूपी में विकासवाद चल रहा है: पीएम मोदी

  • उत्तर प्रदेश देश के अग्रणी इन्वेस्टमेंट डेस्टिनेशन के रूप में उभर रहा है।
  • कुछ साल पहले तक जिस यूपी में व्यापार-करोबार करना मुश्किल माना जाता था, आज मेक इन इंडिया के लिए यूपी पसंदीदा जगह बन रहा है।
  • देश में आधुनिक कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए जो 1 लाख करोड़ रुपये का विशेष फंड बनाया गया है, उसका लाभ अब हमारी कृषि मंडियों को भी मिलेगा।
  • ये देश की कृषि मंडियों के तंत्र को आधुनिक और सुविधा संपन्न बनाने की तरफ एक बड़ा कदम है।
  • यूपी में सरकार आज भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद से नहीं विकासवाद से चल रही है।
  • इसीलिए आज यूपी में जनता की योजनाओं का लाभ सीधा जनता को मिल रहा है।
  • इसीलिए आज यूपी में नए-नए उद्योगों का निवेश हो रहा है, रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं।
     

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News