पीएम मोदी ने लगाई आरोपों की झड़ी, बोले- ममता दीदी ने बंगाल को बर्बाद कर दिया

punjabkesari.in Saturday, Mar 20, 2021 - 12:14 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बंगाल के खड़गपुर में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने लोगों से कहा कि आपका उत्साह कह रहा कि बंगाल में इस बार बीजेपी सरकार बनेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बंगाल के उज्जवल भविष्य के लिए इस धरती पर हमारे लगभग 130 कार्यकर्ताओं ने अपना जीवन न्योछावर कर दिया ताकि बंगाल आबाद रहे।

 

पीएम मोदी के संबोधन की मुख्य बातें इस प्रकार

  • ये मेरा सौभाग्य है कि आज इतनी बड़ी संख्या में आप सभी भाजपा को आशीर्वाद देने आए हैं।
  • आपका ये उत्साह साफ-साफ कह रहा है- बंगाल में इस बार भाजपा सरकार बनेगी।
  • मुझे गर्व है कि मेरी पार्टी के पास दिलीप घोष जैसे अध्यक्ष हैं।उन पर अनेक हमले हुए, मौत के घाट उतारने की कोशिशें हुई।
  • लेकिन वो बंगाल के उज्ज्वल भविष्य का प्रण लेकर चल पड़े और आज पूरे बंगाल में नई ऊर्जा भर रहे हैं।


दीदी ने 10 साल का भ्रष्टाचार दिया: पीएम मोदी

  • पश्चिम बंगाल में दीदी, विकास की हर योजना के सामने दीवार बनकर खड़ी हो गई हैं।
  • आपने दीदी पर भरोसा किया, लेकिन दीदी ने आपको दुर्नीति दी, आपके साथ विश्वासघात किया।
  • आज दीदी, दस ‘ओन्गीकार’ की बात कर रही हैं।
  • अरे दीदी, बंगाल के लोगों ने आपको दस साल सेवा का अवसर दिया था। लेकिन आपने उन्हें लूट-मार से भरे दस साल दिए।
  • आपने उन्हें 10 साल का भ्रष्टाचार दिया। आपने उन्हें 10 साल का कुशासन दिया।

 

TMC ने लोगों के सपनों को चूर-चूर किया : पीएम मोदी

  • बंगाल ने कांग्रेस के कारनामें देखे हैं, वामदल की बर्बादी को अनुभव किया है और TMC ने आपके सपनों को कैसे चूर-चूर किया पिछले 70 साल में यही देखा है।
  • हमें 5 साल का मौका दीजिए, 70 साल की बर्बादी को मिटाकर रहेंगे।
  • जहां-जहां राज्यों में भाजपा सरकारें हैं, वहां केंद्र और बीजेपी की राज्य सरकार मिलकर डबल इंजन की ताकत के साथ जनता-जनार्दन की सेवा में लगे हुए हैं।
  • हम सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र के साथ काम कर रहे हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News