PM मोदी ने जताई बजट सत्र के सफल रहने की उम्मीद

punjabkesari.in Tuesday, Feb 23, 2016 - 12:22 PM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज से शुरू हो रहे बजट सत्र के सफल रहने और इस दौरान सरकार के कार्यों की रचनात्मक आलोचना होने की उम्मीद व्यक्त की है। सत्र शुरू होने से पूर्व प्रधानमंत्री ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा,‘‘मैं उम्मीद करता हूं कि संसद का बजट सत्र सफल रहेगा और सरकार के कार्यों की रचनात्मक आलोचना होगी।’’ उन्होंने कहा कि सदन का उपयोग गहन विचार विमर्श के लिए होना चाहिए।’’ 
 
मोदी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस सत्र में आम आदमी से जुडे मुद्दों पर गहन चर्चा होगी और सत्र सफल रहेगा। हालांकि विपक्ष जवाहर लाल नेहरू विश्विद्यालय में देशद्रोह का मामला, रोहित वेमुला आत्महत्या मामले और कई अन्य मामलों में सरकार को घेरने की तैयारी में है और इसे देखते हुए इस सत्र के हंगामेदार रहने की आशंका है। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News