उद्धव की जिद पूरी, मिलेगी PM मोदी के बगल में सीट

punjabkesari.in Thursday, Dec 22, 2016 - 08:56 AM (IST)

नई दिल्ली पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी वाले एक समारोह का बहिष्कार करने वाली शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे 24 दिसंबर को आयोजित होने वाले एक जन समारोह में हिस्सा लेंगे। समारोह को मोदी संबोधित करने वाले हैं। बताया जाता है कि ठाकरे की जिद थी कि कार्यक्रम में मंच पर उनकी सीट मोदी की सीट के बगल में रखी जाए जिसे महाराष्ट्र सरकार ने मान लिया है। पिछले साल उनकी पार्टी ने प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम का बहिष्कार किया था।

मोदी करेंगे सार्वजनिक समारोह को संबोधित
 प्रधानमंत्री दो मेट्रो रेल परियोजनाओं, एेलिवेटेड रेल गलियारा परियोजना, मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक और छत्रपति शिवाजी महाराज मेमोरियल की आधारशिला रखने के बाद उपनगरीय बांद्रा-कुर्ला कॉम्पलेक्स (बीकेसी) में एक सार्वजनिक समारोह को संबोधित करेंगे।  शिवसेना के एक करीबी ने आज पीटीआई भाषा को बताया, ‘‘इन परियोजनाओं के लिए आधारशिला रखने का एक ही समारोह होगा और उद्धव ठाकरे बीकेसी स्थित एमएमआरडीए मैदान में होने वाले कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।’’

 शिवसेना ने किया था समारोह का बहिष्कार
पिछले साल 11 अक्तूबर को मोदी ने मुंबई के बीचोंबीच स्थित इंदु मिल्स कंपाउंड में बाबा साहेब अंबेडकर के एक बड़े स्मारक की आधारशिला रखी थी। शिवसेना ने इस समारोह का बहिष्कार किया था क्योंकि उसके प्रमुख उद्धव ठाकरे को इसमें आमंत्रित नहीं किया गया था।  शिवसेना केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली राजग सरकार का घटक दल है। वह भाजपा के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार का भी हिस्सा है।  राकांपा के अध्यक्ष शरद पवार इस समय दिल्ली में हैं और वह कल पूर्व कंेद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक दल के प्रमुख के जन्म दिवस समारोह में हिस्सा लेंगे।  शरद पवार के एक सहयोगी ने कहा, ‘‘यदि निमंत्रण मिलता है तो पवार साहब पुणे में पुणे मेट्रो की आधारशिला रखने से जुड़े समारोह में शिरकत करेंगे। मुंबई में उनके कार्यालय में कोई निमंत्रण नहीं आया है।’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News