जय श्री कृष्ण! पीएम मोदी ने कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर देशवासियों को दी शुभकामनाएं

punjabkesari.in Thursday, Sep 07, 2023 - 09:11 AM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ त्योहार पर शुभकामनाएं दीं और सभी देशवासियों को 'नई ऊर्जा और उत्साह' की कामना की।  भारत-आसियान शिखर सम्मेलन के लिए इंडोनेशिया में मौजूद पीएम मोदी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा,  “जन्माष्टमी की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ।” भक्ति का यह पावन अवसर मेरे परिवार के सभी सदस्यों के जीवन में नई ऊर्जा, नए उत्साह का संचार करे, यही मेरी कामना है। जय श्री कृष्ण!''

वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस अवसर पर शुभकामनाएं दीं। जय कन्हैया लाल की! प्रदेशवासियों एवं श्रद्धालुओं को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ। भगवान कृष्ण पूरी सृष्टि को आशीर्वाद दें,''  हर साल, जन्माष्टमी का त्योहार हिंदुओं द्वारा भगवान कृष्ण के जन्म को चिह्नित करने के लिए मनाया जाता है, भगवान जो चंचलता और मासूमियत के अवतार हैं। 

देशभर में आज पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही जन्माष्टमी 
हिंदू कैलेंडर के अनुसार, भगवान विष्णु के अवतार भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था। भाद्र मास का आठवां दिन। पश्चिमी कैलेंडर के अनुसार, यह दिन ज्यादातर अगस्त या सितंबर के महीने में पड़ता है। जन्माष्टमी का त्योहार भगवान कृष्ण की पूजा-अर्चना करके, सुंदर ढंग से सजाए गए झूलों, नृत्य और संगीत प्रदर्शन और 'दही-हांडी' के साथ मनाया जाता है।

देशभर में आज पूरे हर्षोल्लास के साथ जन्माष्टमी मनाई जा रही है. इस अवसर को धार्मिक उत्साह, धूमधाम और धूमधाम से मनाने के लिए कई भगवान कृष्ण मंदिरों को सजाया गया था। मंदिर को रोशनी के साथ-साथ फूलों से भी सजाया गया था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News