श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड : शतरंज का मंझा हुआ खिलाड़ी है आफताब पूनावाला...शह भी उसकी, मात भी उसकी
punjabkesari.in Friday, Dec 02, 2022 - 12:00 PM (IST)

नेशनल डेस्क: लिव इन पार्टनर श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड में आफताब पूनावाला का जहां कल नार्को टेस्ट सफल रहा वहीं पुलिस अब तक की जांच में भी कुछ भी नया पता नहीं लगा पाई है।
वहीं अधिकारी के अनुसार, पूछताछ के दौरान आफताब हर समय शांत दिखा और उसके चेहरे पर शिकन तक नहीं आई। वहीं इसके साथ ही एक बड़ी जानकारी सामने आई है जिसमें पता चला है कि उसे शतरंज खेलना बहुत पसंद है। दरअसल, तिहाड़ जेल के सूत्रों के मुताबिक बैरक नंबर-4 में बंद आफताब टाइम पास करने के लिए घंटों शतरंज खेलता है।
बता दें कि आज आफताब कातिहाड़ जेल में पोस्ट नार्को टेस्ट होगा। इस टेस्ट में एफएसएल के 2 सीनियर साइकोलॉजिस्ट और 2 असिस्टेंट साइकोलॉजिस्ट होंगे। इस केस के इन्वेस्टिगेटिंग ऑफिसर भी साथ रहेंगे। आज नार्को और पॉलीग्राफ में दिए गए जवाब का डिटेल एनालिसिस होगा। कल आफताब का नार्को टेस्ट किया गया था।